'Sweet Girl..तुम्हें Dubai में'..Delhi के 'डर्टी बाबा' Chaitanyananda के 5 Dirty किस्‍से

  • 8:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

 

Delhi Ashram Case: आध्यात्मिक गुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 2016 में दर्ज FIR में विश्वासघात और उत्पीड़न के चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पीड़ित छात्रा ने बताया कि बाबा उसे 'बेबी' और 'स्वीट गर्ल' जैसे अश्लील मैसेज भेजता था और दुबई में पढ़ाई का लालच देकर अकेले ऑफिस में बुलाता था। यह प्रताड़ना तब और बढ़ गई जब उसका फोन छीनकर उसे हॉस्टल में अलग-थलग कर दिया गया, जहाँ बाथरूम तक में सीसीटीवी लगे थे। बाबा ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिसके बाद छात्रा ने अपना सारा सामान छोड़कर भागने का साहसिक फैसला लिया। इस खुलासे के बाद मठ का 75 लड़कियों वाला हॉस्टल खाली हो गया है, और पुलिस बाबा की गिरफ्तारी के प्रयास में छापेमारी कर रही है, जो धर्म की आड़ में छिपे घिनौने अपराध की कहानी बयाँ करता है।

संबंधित वीडियो