Gaganpreet ने Navjot की मौत का जिम्मेदार किसे बताया?

  • 11:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

 

Delhi BMW Case | Delhi BMW Hit and Run Case: दिल्ली के धौलाकुआं में हुए बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट केस में कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी है, जिससे उन्हें कोई राहत नहीं मिली। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत के मामले में गगनप्रीत पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। बुधवार को कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। गगनप्रीत के वकील ने दावा किया कि नवजोत सिंह के दोपहिया वाहन को डीटीसी बस ने भी टक्कर मारी थी और एक एंबुलेंस ने घायलों को ले जाने से इनकार कर दिया था, इसलिए इन चालकों को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए। वहीं, पीड़ित पक्ष के वकील ने गगनप्रीत के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल नवजोत सिंह को जानबूझकर दूर के अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बचाने का मौका कम हो गया। कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया है, और मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी, जिसमें कई नए मोड़ आने की संभावना है।