पति या बच्चे, किसने खोले राज? वकील से सुनिए Court के अंदर क्या-क्या हुआ?

  • 11:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

 

Delhi BMW Case | Delhi BMW Hit and Run Case: दिल्ली के धौलाकुआं BMW हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह कौर की मौत और उनकी पत्नी के घायल होने के बाद, यह सवाल गहरा गया है कि क्या यह महज एक दुर्घटना थी या सोची-समझी हत्या। संदेह तब और बढ़ गया जब हादसे के बाद कार चालक गगनप्रीत कौर ने अपने पति और बच्चे को कहीं और भेज दिया, और घायलों को घटनास्थल से 20 किमी दूर अपने परिचित के 'न्यूलाइफ हॉस्पिटल' ले गई, जबकि पास कई अस्पताल थे। गगनप्रीत ने 20 किमी दूर जाने का कारण कोरोनाकाल में अपनी बेटी के इलाज को बताया, लेकिन अस्पताल के उसके परिचित का होने से पुलिस ने उस पर सबूतों से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। आज कोर्ट में सुनवाई है, जहां गगनप्रीत ने जमानत मांगी है और उसके पति व बच्चों के बयान मामले की असलियत सामने ला सकते हैं, जिससे न्याय की उम्मीद जगी है।