Delhi BMW Case | Delhi BMW Hit and Run Case: दिल्ली के धौला कुआं में हुए भीषण BMW हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया, जहां वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी महिला गगनप्रीत कौर जमानत की गुहार लगा रही है, इसे महज एक दुर्घटना बता रही है। वहीं, पुलिस पर लापरवाही और 10 घंटे बाद FIR दर्ज करने के आरोप लग रहे हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। इस बीच, घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक वैन चालक मोहम्मद गुलफाम की गाड़ी जब्त कर ली गई है, जिससे उसकी रोजी-रोटी छिन गई है। यह मामला अब अदालत में है, जहां एक ओर आरोपी जमानत चाहती है, तो दूसरी ओर पीड़ित परिवार और मददगार चालक न्याय की आस में हैं, जो सिस्टम और मानवता के बीच के जटिल सवालों को उठाता है।