Delhi Ashram Case: दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती को लंबी फरारी के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और करोड़ों की ज़मीन हड़पने के आरोपी चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस की टीम आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से पकड़कर दिल्ली ला रही है। कोर्ट द्वारा उसकी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज किए जाने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।