बनेगा स्वच्छ इंडिया: स्वच्छता और महिला जागरूकता के लिए सृष्टि बख्शी की अनोखी मुहिम

  • 3:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2017
सृष्टि बख्शी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 3800 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की. एनडीटीवी द्वारा आयोजित बनेगा स्वच्छ इंडिया 'क्लीनीथोन' कार्यक्रम में सृष्टि ने बताया कि किसी भी मुहिम को अगर कामयाबी तक पहुंचाना है तो हमें महिलाओं को उसमें शामिल करना होगा.

संबंधित वीडियो