एशिया की सबसे बड़ी बस्ती मुंबई में स्थित धारावी में कोरोनावायरस के संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर अब तक यहां से 5 माले सामने आ चुके हैं. नए मामलों में एक 30 साल की महिला शामिल है जो इसी वायरस के संक्रमण से मृत हो चुके पुरुष के इलाके की ही रहने वाली है. जबकि एक 48 साल का पुरुष है जो धारावी के ही एक स्लम का रहने वाला है.