शिवसेना-MNS के बीच बैनर वॉर, राज ठाकरे की बदलती भूमिका पर उठाया सवाल

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2022
हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना और MNS के बीच बैनर वॉर छिड़ गया है. शिवसेना भवन के बाहर गुरुवार रात को राज ठाकरे के खिलाफ एक बैनर लगाया गया है. बैनर में शिवसेना का उल्‍लेख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शिवसेना की तरफ से ही लगाए गए. बैनर के जरिए राज ठाकरे की बदलते भूमिका को दिखाकर सवाल पूछा गया है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुनील सिंह.  

संबंधित वीडियो