जब से योग दिवस का ऐलान हुआ है विपक्ष के कई दलों को लगता है कि यह राजनीतिक प्रयोजन है. मगर विपक्षी दल इस योग का राजनीतिक काट नहीं खोज पाए. किसान नेताओं ने खोज लिया है. जगह-जगह पर किसानों ने विश्व योग दिवस के मौके पर शवासन को अपना राजनीतिक प्रतीक बना लिया है. देश में कई जगहों पर किसानों ने लेट कर योग दिवस मनाया और अपना विरोध दर्ज किया.