जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को धरती का जन्नत कहा जाता है. इसी जन्नत में मौजूद है डल झील (Dal Lake), जहां सैलानी बोटिंग करने आते हैं. जो भी श्रीनगर जाता है, वो डल झील का दीदार जरूर करता है. इस झील को सबसे खूबसूरत माना जाता है. लेकिन इस झील में गंदगी भी काफी होती है. लेकिन 7 साल की बच्ची ने झील को साफ करने का बीड़ा उठाया है. दो साल से बच्ची डल झील को साफ कर रही है. 7 वर्षीय बच्ची का नाम जन्नत (Jannat) है.