NDTV Good Times: सोनू निगम ने आज रविवार को डल झील में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी. यहां NDTV गुड टाइम्स ने कश्मीर घाटी में पहला कॉन्सर्ट होस्ट किया. सोनू निगम ने कश्मीर घाटी के पहले बड़े लाइव कॉन्सर्ट को अपनी आवाज से जीवंत कर दिया. खूबसूरत डल झील के किनारे SKICC में बड़ी संख्या में लोग आए. 26 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में यह पहला कॉन्सर्ट है. शो में सोनू निगम ने अपने गुरु और म्यूज़िक आइकॉन मोहम्मद रफ़ी को श्रद्धांजलि दिया.