Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट से तो राजधानी दहल गई, लेकिन आतंकियों की साजिश बड़ा हमला करने की थी.आतंकियों की साजिश हमास जैसे ड्रोन और रॉकेट हमलों की ताबड़तोड़ बारिश करने की थी. इरादा बड़े पैमाने पर कत्लेआम करने का था, लेकिन कश्मीर से दानिश और आमिर की गिरफ्तारी से ये नापाक हमले का प्लान फेल हो गया. NIA के मुताबिक, जासिर सिर्फ तकनीकी मदद ही नहीं देता था, बल्कि यह पूरा हमला प्लान करने में भी सक्रिय रूप से शामिल था. उमर उन नबी का यह सबसे भरोसेमंद सहयोगी बताया जा रहा है, जो हमले की साजिश के हर चरण में शामिल था. #delhi #blast #case #terror #plot #investigation #ed #raid #arrest #breakingnews #india #news #security #alert #delhi #blast #case #terror #suspect #jasir #drone #plan #srinagar #arrest #ed #investigation #india #security #alert #breakingnews #news