क्या किसान आंदोलन का असर चुनाव पर पड़ेगा? क्या वोट में बदलेगा गुस्सा? इसी मुद्दे पर ख़ास कार्यक्रम सवाल इंडिया का में चर्चा हुई. किसान आंदोलन से जुड़े योगेंद्र यादव ने कहा है बीजेपी किसानों की सारी मांगें मान ले और चुनाव जीत ले. उन्होंने कहा है उनका आंदोलन बीजेपी को हराने के लिए नहीं है.