Bihar Election 2025: बिहार के पूर्णिया में मखाना की खेती का मैजिक! सुपरफूड मखाना, जो काले रंग से सफेद बन जाता है, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अहम रोल निभा रहा है. कहा जा रहा है कि 122 सीटों का फैसला मखाने से बनेगा-बिगड़ेगा. हमारे सहयोगी पत्रकार मनोरंजन भारती खुद मखाना किसानों के बीच पहुंचे, तालाबों में घुसकर समझ आए इसकी पूरी प्रक्रिया