13 दिन मुझे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखकर टॉर्चर किया गया : साध्‍वी प्रज्ञा

  • 1:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2019
बीजेपी ने भोपाल सीट से मालेगांव धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है. प्रज्ञा 9 साल जेल में रहने के बाद अभी ज़मानत पर हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उन्हें 13 दिनों तक गैरक़ानूनी तरीके से हिरासत में रखकर टॉर्चर किया गया था. भोपाल के अपने पहले चुनावी कार्यक्रम में भगवा पहने पहुंचीं 49 साल की प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुद्दों को भावुकता के अंदाज में लपेटा और कथित तौर पर पुलिसिया ज्यादती की बातें करते हुए राजनीति नहीं बल्कि धर्मयुद्ध लड़ने की हुंकार भरी. इससे पहले उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए अदालत में याचिका भी दायर हो गई.

संबंधित वीडियो