Delhi-Bhopal ISIS Module बस्ट: दिवाली पर साउथ दिल्ली मॉल में धमाका प्लान, दो अदनान गिरफ्तार | UP ATS

  • 5:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिवाली पर दिल्ली के साउथ दिल्ली मॉल और पब्लिक पार्क में बड़े धमाके की साजिश नाकाम कर दी। भोपाल के करोंद से अदनान खान (20) और दिल्ली के सादिक नगर से मोहम्मद अदनान खान (19) को गिरफ्तार किया गया, जो ISIS हैंडलर के संपर्क में थे। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए रेडिकलाइज्ड होकर IED और प्लास्टिक बम तैयार कर रहे थे। अदनान (भोपाल) पर पहले ज्ञानवापी जज को धमकी का केस भी था।

संबंधित वीडियो