दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिवाली पर दिल्ली के साउथ दिल्ली मॉल और पब्लिक पार्क में बड़े धमाके की साजिश नाकाम कर दी। भोपाल के करोंद से अदनान खान (20) और दिल्ली के सादिक नगर से मोहम्मद अदनान खान (19) को गिरफ्तार किया गया, जो ISIS हैंडलर के संपर्क में थे। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए रेडिकलाइज्ड होकर IED और प्लास्टिक बम तैयार कर रहे थे। अदनान (भोपाल) पर पहले ज्ञानवापी जज को धमकी का केस भी था।