Sadhvi Pragya के बयान से मचा हंगामा, 'गैर‑हिंदू के घर जाए बेटी तो टांग तोड़ दो...' | Politics

  • 8:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Sadhvi Pragya On Love Jihad: पूर्व भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके एक और बयान पर बवाल मच गया है। उन्होंने माता-पिता से कहा है कि वे अपनी बेटियों को 'गैर-हिंदुओं' के घर जाने से रोकें और अगर बेटियां न मानें तो 'उनके पैर तोड़ दें'। कांग्रेस ने इस पर बीजेपी पर 'नफरत फैलाने' का आरोप लगाया है।

संबंधित वीडियो