इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान ने बवाल काट दिया, दरअसल इससे पहले राहुल गांधी ने पिछले दिनों देश में संस्थागत और आर्थिक सर्वे कराने और संपत्ति के पुनर्वितरण की बात कही थी, इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला बोला था और कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों की संपत्ति लूटना चाहती है, यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा का बयान नया बवाल खड़ा कर दिया है. ऐसी हे बहस अठारह साल भी छिड़ी थी जब Justice रंगनाथ मिश्रा की रिपोर्ट में मुसलमानों की जाती और अनुसूचित जाति में आरक्षण की बात थी, तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ये बात भी कही थी की जो देश में संसाधन है उस पर पहला हक मुसलमानों का है और तब इस मसले को उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा जोर शोर से उठाया था ।