Chandrashekhar Azad Exclusive: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बिहार के चुनावी दंगल में उतर रही है। चंद्रशेखर ने बिहार की कानून-व्यवस्था, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टियां सिर्फ 'कुर्सी की लड़ाई' लड़ रही हैं और जनता के असल मुद्दों (रोजगार, महंगाई, शिक्षा) से किसी को मतलब नहीं है।