सवाल इंडिया का: औरंगज़ेब, टीपू सुल्तान पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोल्‍हापुर में बवाल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगज़ेब और टीपू सुल्तान पर सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गयाा है. इस सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर बुधवार को दो समुदायों के लोगों में हिंसक झड़प भी हुई. इसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि शहर के कई क्षेत्रों में हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

संबंधित वीडियो