भावुक पल... हाथ जोड़े दिखीं अजित पवार की पत्नी, मायूस थे सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे

  • 1:35
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2026

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती में किया जाना है. डिप्टी सीएम पवार के निधन की सूचना मिलने के बाद ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पीड़ित परिवार से मिलने बारामती पहुंच चुके हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस व उनके साथ बारामती पहुंचे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अजित पवार की पत्नी से मुलाकात की है. इस मौके पर राज्यपाल भी सीएम के साथ थे. इस मुलाकात का एक वीडियो भी अब सामने आया है. इस वीडियो में अजित पवार की पत्नी हाथ जोड़े बैठी दिख रही हैं जबकि उनके बगल में सीएम फडणवीस, सुप्रीया सुले, एकनाथ शिंदे बैठे नजर आ रहे हैं. सीएम फडणवीस उनकी पत्नी का सांत्वना देते दिख रहे हैं.


आपको बता दें कि अजित पवार के निधन की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के तमाम बड़े नेताओं का बारामती पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि MNS प्रमुख राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता बारामती के लिए निकल चुके हैं. वो रात बारामती पहुंच सकते हैं. 
 

संबंधित वीडियो