यूपी के कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है... गोरखपुर, फूलपुर के बाद कैराना भी अब बीजेपी की झोली से छीन गई है... कैराना में आरएलडी की तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को बड़े अंतर से हराया. नूरपुर विधानसभा सीट पर भी विपक्षी एकजुटता भारी पड़ी... यहां सपा ने बीजेपी को मात दी.