Russia-Ukraine War Ceasefire के लिए Trump-Putin Phone के बाद भड़के UK-Europe, रूस पर लगाए Sanctions

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच एक अहम कॉल हुई। लेकिन इस कॉल के बाद ना तो कोई सीज़फायर हुआ और ना ही पुतिन ने नरमी दिखाई। इसके बाद UK और यूरोपियन यूनियन ने रूस पर बड़े और सख़्त बैन लगा दिए। Zelenskyy ने भी कहा कि रूस सिर्फ़ टाइम खरीदना चाहता है। पूरी कहानी को हमने इस वीडियो में डीटेल में समझाया है।