Rahul Gandhi Poster Viral: आखिर पाकिस्तान के नाम पर सियासत क्यों बेलगाम है। एक तरफ कांग्रेस ये आरोप लगा रही है कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचना देकर सरकार ने गुनाह किया। और इसी वजह से देश को नुकसान हुआ- बड़े आतंकी भाग निकले- फाइटर प्लेन्स गिराए गए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पलटवार करते हुए आज दो पोस्टर जारी कर दिए जिसमें राहुल गांधी के चेहरे को आसीम मुनीर के चेहरे से जोड़़ दिया गया। दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी को पाकिस्तानी सीमा में शाहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़े हुए दिखाया गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई- बीजेपी ने इस पूरे विवाद में निशान ए पाकिस्तान की एंट्री करा दी और राहुल गांधी को नए जमाने का मीर जाफर बता दिया। ये रिपोर्ट देखिए।