Doctor Death Devendra Sharma: 67 साल का देवेंद्र शर्मा एक सीरियल किलर, अवैध किडनी रैकेट का मास्टरमाइंड और तिहाड़ जेल से पैरोल पर फरार अपराधी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया, जहां वह साधु बनकर छिपा था। ये वीडियो उसकी खौफनाक कहानी, किडनी रैकेट, सीरियल मर्डर और गिरफ्तारी ऑपरेशन को विस्तार से बताता है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।