Pakistan में School Bus पर आत्मघाती हमला, 4 बच्चों की मौत | Breaking News | Balochistan

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए धमाके में 4 बच्चों की मौत (Paistan School Bus Bomb Blast) हो गई और 38 अन्य लोग घायल हुए हैं. एपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया था, जिसमें 5 मासूमों की जान चली गई. डॉन अखबार ने खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि यह धमाका खुजदार जिले में हुआ. 

संबंधित वीडियो