BJP Releases Song On Operation Sindoor: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' ने पूरे देश में गर्व की भावना भर दी है. इस साहसिक अभियान को सलाम करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सैनिकों के सम्मान में एक देशभक्ति गीत जारी किया है. इसे पार्टी के सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने स्वर दिया है. गाने के बोल हैं, “30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी, नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी!”