महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापठक अब दिलचस्प होती जा रही है. एकनाथ शिंदे के साथ बगावती रूख अपनाने वाले विधायक सूरत से गुवाहाटी जाते दिखाई दिए. हालांकि उनसे बात करने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से उनसे बात नहीं हो सकी. वहीं जब उनके साथ मौजूद विधायक से पूछा गया कि कितने विधायक उनके साथ है तो उन्होंने 40 विधायकों का सपोर्ट होने की बात कही. यहां देखिए सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट.