UP Tiger Terror: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से जंगली जानवरों का ख़ौफ़ शुरू हो गया है। यूं तो कई ज़िलों में अलग अलग जानवरों का आतंक फैला हुआ है लेकिन आज हम आपको लखनऊ से सटे सीतापुर ले चलेंगे जहां बाघ की दहशत से 40 गांव ख़ौफ़ज़दा हैं। देखिए संवाददाता रणवीर की ये ख़ास ग्राउंड रिपोर्ट।