PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit

  • 7:48
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2025

PM Modi Putin Meet: रूस और भारत की दोस्ती हमेशा से खास रही है ऐसे कई मौके रहे हैं जब रूस ने भारत का खुलकर साथ दिया है और भारत ने भी रूस के साथ अपनी दोस्ती को निभाया है. बात रूस के हथियारों की हो, आपने देखा होगा कि कैसे S-400 ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया था या फिर कच्चे तेल की बात हो जो भारत रूस से सस्ते दामों पर खरीदता है लेकिन यही हथियार और कच्चा तेल अमेरिका से दूरी की वजह भी बन गया क्योंकि हथियार और तेल ही अमेरिका का असली खेल है और यही से शुरू हुई अमेरिका-भारत के बीच खींचतान. ट्रंप ने पहले तो भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का झूठा दावा किया. बात नहीं बनी तो झूठा आरोप लगाकर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. ट्रंप की ये चिढ़ समझ में भी आती है क्योंकि अमेरिका के दबाव के बाद भी भारत ने रूस का साथ नहीं छोड़ा...देखिए रिपोर्ट 

संबंधित वीडियो