PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रविवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) से पहले एक खास मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच सात साल बाद कोई द्विपक्षीय वार्ता हो रही थी. इस दौरान जहां पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं जिनपिंग ने भी कहा कि दोनों देश आपसी सहयोग को राजी हो गए हैं. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए विस्तृत वार्ता की. अपने उद्घाटन भाषण में, मोदी ने कहा कि 2.8 अरब लोगों का कल्याण भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सहयोग से जुड़ा है.