रवीश कुमार का प्राइम टाइम: सीकर में प्रवासी मजदूरों ने पेश की मिसाल

  • 1:17
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2020
मजदूरों का पलायन अभी नहीं रुका है अभी भी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सात दिन नौ दिन साइकिल या ठेला चलाकर मजदूर असम पहुंच रहे हैं या तेलंगाना पहुंच रहे हैं. आज दिल्ली में पुलिस ने 7 ऐसे मजदूरों को रोका जो साइकिल लेकर मोतीहारी के लिए निकले थे, उन्हें अनाज दे दिया गया है. राजस्थान के सीकर से अच्छी खबर आई है. यहां के पलायन सेंटर में श्रमिकों को ठहराया गया था. गांव वालों की सेवा से खुश हो मजदूरों ने सोचा कि खाली बैठकर क्या करेंगे तो स्कूल में ठहरे मजदूरों ने स्कूलों की रंगाई पुताई कर दी.

संबंधित वीडियो