तीन दिनों से प्रदर्शन करने के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के छात्रों को कोई आश्वासन नहीं मिला है. ट्विटर पर ट्रेंड कराने के बाद भी ICAI की तरफ से कोई बात करने सामने नहीं आया है. छात्र दिल्ली के आईटीओ स्थित ICAI के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि छात्रों को री-चेकिंग का अधिकार नहीं दिया जाएगा. छात्रों का कहना है कि आगे की सभी परीक्षाओं में भी री-चेकिंग की सुविधा होनी चाहिए. सेक्शन 39 लागू हो जाने से इन्हें दोबारा चेकिंग का अधिकार नहीं है. सिर्फ नंबरों का टोटल होता है. छात्र कहते हैं कि कई बार सही जवाब देने के बाद भी गलत नंबर दिए जाते हैं. इसकी जांच का अधिकार उन्हें मिलना चाहिए.