CA फ़ैमिली एनडीटीवी पर, छह सदस्यों के परिवार में 5 CA, जुड़वा बहनों ने CA Final में किया टॉप

  • 8:03
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2024
देश को 8,650 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट मिले हैं. बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(ICAI) ने CA फाइनल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें मुंबई की रहने वाली जुड़वा बहनें संस्कृति और श्रुति, ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा और आठवां स्थान पाकर चर्चा में बनी हुईं हैं. खास बात ये है की छः सदस्यों वाले इनके परिवार में पांच लोग CA हैं. मुंबई से हमारी सहयोगी पूजा भारद्वाज ने इस परिवार से की ख़ास बातचीत....