गुरुग्राम एक क्लासिक उदाहरण है भारत के स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी को समझने के लिए इस जिले की आबादी 30 लाख है. इस जगह पर लगभग 23 कोरोना संक्रमित मरीज है. लेकिन इन सब के बीच इस शहर में सिर्फ एक सरकारी अस्पताल है. इस शहर में 250 प्राइवेट अस्पताल हैं. हरियाणा में जितने भी केस हैं उसके 44 प्रतिशत गुरुग्राम में ही हैं.