Rahul Fazilpuria Firing: गुरुग्राम STF ने 5 शॉर्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ये सिंगर राहुल फाजलपुरिया की हत्या के इरादे से गुरुग्राम आए थे. बताया जा रहा है कि ये विदेश में बैठे गैंगस्टरों से लगातार संपर्क में थे. STF को इन हमलावरों का इनपुट मिला था और इसके बाद एक्शन लिया गया. शूटर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार थे. राहुल फाजिलपुरिया पर पहले भी हमला हो चुका है. इससे पहले जुलाई में राहुल फाजिलपुरिया पर लखनऊ में हमला हुआ था. तब बदमाशों ने उन पर दो राउंड फायरिंग की थी. लेकिन गाड़ी तेजी से भगाने की वजह से उनकी जान बच गई थी.