Gurugram Traffic Jam Video: दिल्ली-NCR में 1 सितंबर 2025 को हुई भारी बारिश ने गुरुग्राम को पूरी तरह ठप कर दिया। मात्र 2-4 घंटों की बारिश में 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर 7-10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लोग घंटों वाहनों में फंसकर परेशान हुए, कई जगह गाड़ियां खराब हो गईं, और ट्रैफिक पुलिस को 200 से अधिक डिस्ट्रेस कॉल्स प्राप्त हुईं। इफको चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर, सोहना रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख इलाकों में जलभराव ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।