किसान आंदोलन से जुड़ी टूल किट तैयार करने वाली एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी (Protest Against Disha Ravi Arrest)का विरोध तेज हो गया है. बेंगलुरु में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा है कि जो लोग मानवाधिकार और पर्यावरण की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं. उनके साथ ऐसे बर्ताव करने से क्या होगा. ये तानाशाही है. इमरजेंसी जैसी स्थिति आ गई है. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि अगर किसी ने लेख लिखकर विरोध किया है तो उसका जवाब लेख से दिया जाना चाहिए.