अच्छी बात है कि 98 से 100 रुपये में पेट्रोल बिकने या रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ने से देश परेशान नहीं है.देश को इस बात से परेशान किया जा रहा है कि दिशा रवि (Disha Ravi) गिरफ्तार हुई है, उस पर राजद्रोह, दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फैलाने और भारत की छवि खराब करने के आरोप हैं. भारत की छवि खराब करना एक नए किस्म का आरोप है. एक कानूनी तौर पर कहां परिभाषित किया गया है, यह बताना मेरे बस की बात नहीं है. टूल किट और डिजिटल स्टार्म नए शब्द सामने आए हैं, जिसका अर्थ है, ट्विटर, फेसबुक पर किसी चीज को वायरल कर देना. पिछले साल 17 सितंबर को सरकारी भर्ती के सताए नौजवानों ने पोस्टर, मीम्स के जरिये ऐसा ही तूफान खड़ा किया था, जिसे आप टूल किट कह रहे हैं. इसमें क्या हैशटैग करना है, किस मंत्री को टैग करना है जैसी सारी सूचना थी, इसे आराम से टूल किट (Tool Kit)कहा जा सकता है. तब इस योजना को साजिश को नहीं माना गया, लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा, यह कहा नहीं जा सकता.