Replay
10 second
10 second
Annotation
00:00 / 00:00
  • Report playback issue
  • Copy video URL
  • Copy video URL at current time
  • Copy embed html
  • NDTV Player Version : 3.7.1
  • © Copyright NDTV Convergence Ltd. 2025

देस की बात : टूल किट केस में वांछित शांतनु की मां ने कहा, किसानों का समर्थन करने में क्या गलत

  • 27:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2021
दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले (Tool Kit Case) में निकिता जैकब (Nikita Jacob) और शांतनु की तलाश में जुटी है, जिन्होंने दिशा रवि (Disha Ravi Arrest)के साथ मिलकर टूल किट बनाई थी. दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट है. बीड के रहने वाले सोशल वर्कर शांतनु की मां का कहना है कि किसान आंदोलन का समर्थन करने में क्या गलत है. शांतनु को किसानों और पर्यावरण से सहानुभूति है. वकील निकिता जैकब दिल्ली पुलिस से मुंबई के गोरेगांव में बातचीत करने के अगले दिन फरार हो गई थी.दिल्ली पुलिस का कहना है कि निकिता खालिस्तानी संगठन पोएटिक फॉर जस्टिस फाउंडेशन के संपर्क में रही थी. दिल्ली पुलिस साइबर सेल के जॉइंट कमिश्नर प्रेमनाथ ने कहा कि ये टूल किट (Twitter Tool Kit) खालिस्तान संगठनों की मदद से बनाई गई थी. 4 फरवरी को टूलकिट की भनक दिल्ली पुलिस को लगी. 9 फरवरी को निकिता के खिलाफ  सर्च वारंट जारी हुआ, 11 फरवरी को मुंबई में तलाशी के दौरान सबूत मिले, लेकिन अगले दिन वह फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि 11 जनवरी को जो ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें खालिस्तानी ग्रुप (Khalistani Group) में शामिल कनाडाई महिला पुनीत के जरिये दिशा, निकिता, शांतनु और दूसरे लोगों को जोड़ा गया.

संबंधित वीडियो