टूल किट (Tool Kit) मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी (Disha Ravi Arrest,) के बाद जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी, यह बड़ा सवाल है. क्योंकि केस कमजोर होगा तो नीयत पर सवाल उठेगा. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police)की जांच में पीटर फ्रेडरिक का नाम आया है. कहा गया कि फ्रेडरिक इकबाल भिंडर से जुड़े हुए हैं, पुलिस का कहना है कि भिंडर आईएसआई की के2 डेस्क से जुड़ा है, यानी कश्मीर और खालिस्तान पर काम करने के लिए. दिल्ली पुलिस का कहना है कि शांतनु ने टूल किट को बनाया था और उसे दिशा के साथ टूल किट में एडिट करने का अधिकार था. इस केस में एक और अहम किरदार वकील निकिता जैकब का बताया गया है, जो शांतनु और दिशा के बीच कोआर्डिनेटर का काम कर रही थीं. अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपों को साबित करने के लिए कैसे डिजिटल सबूत इकट्ठा करती है और कैसे इन्हें साबित कर पाती है.