दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले (Tool Kit Case) में निकिता जैकब (Nikita Jacob) और शांतनु की तलाश में जुटी है, जिन्होंने दिशा रवि (Disha Ravi Arrest)के साथ मिलकर टूल किट बनाई थी. पुलिस के मुताबिक खालिस्तान संगठन से जुड़े पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जुड़े एम ओ धालीवाल ने अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के ज़रिये निकिता जैकब से संपर्क किया था. उनका मकसद गणतंत्र दिवस के पहले ट्विटर पर तूफान पैदा करने की थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपियों को फोन से काफी डेटा और लिंक हटा दिए गए हैं. ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई कि गणतंत्र दिवस के आंदोलन के दौरान किसान हिंसक हो जाएं. ये सभी आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे और 11 जनवरी को 70 लोगों के बीच जूम मीटिंग भी हुई थी. पीटर फ्रेडरिक नाम के शख्स का नाम भी उभरा है.