Raipur News: हादसों से बेपरवाह है रायपुर! बेसमेंट में धड़ल्ले से चल रहे Hospital के ICU | NDTV India

  • 4:01
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024

 

Raipur News: बीते महीने 27 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Center Accident) के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के बाद भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अस्पतालों में शॉपिंग मॉल मालिकों की नींद नहीं टूटी है. पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर बहस चल रही है लेकिन लगता है कि रायपुर बेपरवाह है. NDTV ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में जब ग्राउंड पर हालात का जायजा लिया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. शहर के कई अस्पताल (Hospitals in Raipur) अपने बेसमेंट में धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं. यहां तक की कई अस्पतालों में ICU तक बेसमेंट में चल रहे हैं. यही हाल शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भी है. यहां भी बेसमेंट में धड़ल्ले से दुकानें संचालित हो रही हैं. जैसे कह रही हों हमारे यहां हादसे तो हो ही नहीं सकते. आगे बढ़ने से पहले हालात को मसमझ लेते हैं.

संबंधित वीडियो