साइबर अपराध भारत के सामने नई चुनौती हैं। हर दिन यहां 23,000 नए मामले आ रहे हैं. इनमें से 77 प्रतिशत फाइनेंशल फ्रॉड के मामले हैं. इनमें से आधे से ज्यादा UPI से जुड़े फ्रॉड हैं. यह आंकड़ा IIT kanpur के Future Crime Research Foundation (FCRF) ने जारी किया है.
इससे पहले भारत सरकार ने संसद में बताया था कि 2022- 23 में देश में 95402 UPI से जुड़े फ्रॉड हुए. वहीं साल 2021-22 में UPI से जुड़े फ्रॉड का आंकाड़ा 84,274 था. यानी हर दिन यह फ्रॉड बढ़ता ही जा रहा है. अब एक नया साइबर फ्रॉड शुरू हुआ है- फेक QR Code. जिसके शिकार हजारों लोग हर दिन हो रहे हैं.
QR कोड- यानी क्विक रिस्पॉन्स कोड- जो एक तरह से कहीं भी पहुंचने का कोड है.