QR कोड के ज़रिए मोबाइल चोरों पर नकेल कस रही हापुड़ पुलिस
प्रकाशित: सितम्बर 30, 2023 08:13 PM IST | अवधि: 2:45
Share
अभी तक आपने QR कोड से भुगतान किया होगा या किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल की होगी, लेकिन अब क्या QR कोड से चोरी भी पकड़ी जा सकती है. हापुड़ पुलिस ने QR कोड के जरिये मोबाइल चोरी पकड़ने की एक अनोखी मुहिम शुरू की है.