बई के एक इंजीनियर एक अनोखी खोज की है. इस खोज की चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, इस इंजीनियर ने अवारा कुत्तों पर नज़र रखने के लिए QR कोड विकसित किया है. इस इंजीनियर का नाम अक्षय रिडलान है. ये मुंबई का रहने वाला है. इस कोड के साथ अवारा कुत्ते सुरक्षित रहेंगे. इनकी गतिविधियों पर नज़र आसानी से रखी जा सकती है. इस तकनीक की मदद से सरकार को आसानी से डाटा मिल सकता है.