Uttarkashi Cloudburst: इस वीडियो में हम आपको भारत में बादल फटने की पांच भीषण घटनाओं की कहानी बता रहे हैं। पहली और सबसे भयावह घटना 16-17 जून 2013 को केदारनाथ में हुई, जिसमें 4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लापता हो गए। दूसरी घटना 2021 में कश्मीर के किश्तवाड़ के हुंजार गाँव में हुई, जहाँ 28 जुलाई को बादल फटने से 26 लोगों की जान गई। तीसरी घटना इसी साल जून में उत्तरकाशी में हुई, जिसमें बड़कोट और यमुनोत्री मार्ग प्रभावित हुआ और 9 मजदूर लापता हो गए। चौथी घटना 30 जून और 1 जुलाई के बीच हुई, जिसमें अचानक आई बाढ़ ने 11 लोगों की जान ले ली। और हाल ही में, 31 जुलाई को शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने से 22 लोगों की मौत हुई और 30 से अधिक लोग लापता हैं। इन घटनाओं से लेकर केदारनाथ आपदा तक की पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें। | Kedarnath Cloudburst | Uttarkashi Cloudburst | Monsoon | Weather #UttarakhandCloudBurst #Landslide #KhirGangaDisaster #UttarakhandFloods2025 #CloudburstNews #UttarkashiCloudburst #NaturalDisaster #FlashFloods #Monsoon2025 #UttarakhandNews #LandslideAlert #DisasterVideos #HeavyRainfall #RescueOperations #NDRF #HimalayanDisasters