Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में बादल फटने से 'जल प्रलय' आ गया है। इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए विनाश का वो खौफनाक मंजर, जिसने 2013 की केदारनाथ आपदा की यादें ताजा कर दी हैं। पहाड़ों से आए सैलाब में मकान, दुकान और होटल तिनकों की तरह बह गए और पूरा इलाका 30 फीट ऊंचे मलबे में दब गया है। गंगोत्री नेशनल हाईवे जगह-जगह से बंद है और रेस्क्यू टीमों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हेलीपैड भी बह चुका है। देखिए तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीरें और जानिए मौके पर क्या हैं मौजूदा हालात।