Supreme Court On Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा में QR कोड लागू करने के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है। इस मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक बेहद महत्वपूर्ण और दिलचस्प टिप्पणी की - 'Consumer is King' । याचिका में कांवड़ यात्रा के लिए QR कोड सिस्टम को चुनौती दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे एक नीतिगत मामला बताते हुए इसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब सेवाएं प्रदान की जाती हैं, तो उपभोक्ता ही राजा होता है और यह आयोजकों का फैसला है।