पुणे पोर्शे कार हादसे मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब शक की सुई एनसीपी अजीत पवार की ओर घूमने लगी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने ब्लड सैंपल बदलने के आरोपों में गिरफ़्तार डॉक्टर अजय तावरे और श्रीहरी हरनोल को निलंबित किया है। वही ससून अस्पताल के डीन विनायक काले को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया, मुंबई से रौनक कुकड़े की रिपोर्ट.